लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी के अजान गांव में बीती रात चोरों ने नकाब लगाकर लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में खलबली मच गई। पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि रात को वह उनका बेटा करन पाल और जेठ संजीव बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार में नकाब लगाकर अंदर घुसे। उन्होंने कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़ा और उसमें रखे दो छोटे बक्से उठा ले गए। चोर खेतों में बक्से तोड़कर उसमें रखे 25 हजार नगद, सोने-चांदी के जेवर, कपड़े और बर्तन ले गए। सुबह करीब पांच बजे परिवार की नींद टूटी तो चोरी का पता चला। सूचना पर अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मोहल्ला मिल कॉलोनी में देखे गए पांच बदमाश, लोगों में दहशत ग...