लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। अजाए फातिमिया के मौके पर 22 से 24 नवंबर तक मजलिसों का आयोजन होगा। नदीम अब्बास ने बताया कि दफ्तर आयतुल्लाह अल-उज्म सैयद सादिक हुसैनी शीराजी की ओर से यह मजलिसे हुसैनिया जन्नत मआब सैयद तकी साहब, मस्जिद तहसीन अली खां के पीछे, अकबरी गेट और चौक में आयोजित होंगी। मजलिसें सुबह सात से रात आठ बजे तक होंगी। बताया कि 22 नवंबर की मजलिस मौलाना जहीर अब्बास खिताब करेंगे। इसी तरह 23 नवंबर को मौलाना मुस्तफा अली खां, 24 नवंबर को मौलाना अफजल हुसैन हैदर मजलिसों को खिताब करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...