पाकुड़, अक्टूबर 29 -- हिरणपुर। बेलपहाड़ी मौजा स्थित पत्थर खदान में बीते दिनों क्रशर संचालक और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसडीओ साईमन मरांडी के नेतृत्व में क्रशर प्लांट पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर विवादित खदान और क्रशर प्लांट को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार बीते रविवार को ग्रामीणों ने हेवी ब्लास्टिंग का विरोध किया था। जिसे लेकर क्रशर संचालक सह आजसू नेता अजहर इस्लाम ओर उनके कर्मियों के साथ ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हुई थी। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी। हालाँकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को एसडीओ ने जांच का जिम्मा सीओ मनोज कुमार व बीडीओ टुडू दिलीप को दिया गया था। इन दोनों पदाधिकारी ने सोमवार को ही गांव जाकर मामले की जांच की थी...