अलीगढ़, जुलाई 23 -- दादों, संवाददाता। थाना दादों क्षेत्र के गांव अजवाईनढेर निवासी 60 विरमा देवी पत्नी नत्थू सिंह ने जमीनी बंटवारे को लेकर घर में हो रही क्लेश के चलते की बुजुर्ग महिला ने कीआत्महत्या। मृतका के बेटे सुनील ने पुलिस को दी सुचना में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर उसके बड़े भाई और चाचा ने उसकी मां के साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थीं और रोज-रोज के झगड़ों से अवसाद में आकर उन्होंने फांसी लगा ली। सोमवार को व्रत करके भाई की हृदय गति रुकने से मौत हो गई जिससे भी वह अवसाद थी।थाना पुलिस के अनुसार विरमा देवी के तीन बेटे सुखवीर, जसवीर और सोमेश के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव का पंचाय...