फतेहपुर, सितम्बर 2 -- धाता। अजरौली हत्याकांड में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सीओ समेत थाना पुलिस आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिये मामले में शुरु से खेल कर रही है। सोमवार को गांव पहुंचे अपना दल एस से बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी से पीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत कर मामले की विवेचना सीआईडी से कराने की मांग की है। सोमवार को बिंदकी विधायक के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, लाखन सिंह पटेल, अनिल पटेल, अजीत चांसलर, मनोज पटेल आदि गांव पहुंचे थे। यहां परिवार से मुलाकात कर विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता और सुरक्षा के लिये एक असलहे का लाइसेंस कराने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने विधायक को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि सीओ ने एफआईआर दर्ज कराने में खेल किया है। आ...