फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में रामलीला का मंचन 18 सितंबर से शुरू होगा। जिले में सबसे पहले अजरौंदा रामलीला मंडल के कलाकार गांव के नए सामुदायिक भवन में रामलीला आगाज करेंगे। रामलीला के मंचन के लिए मंच सजना शुरू हो गया है। वहीं शहर की अन्य रामलीला कमेटियों के कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों की रिहर्सल कलाकार रामायण के किरदारों को जीवंत करने के लिए देर रात से मेहनत कर रहे हैं। अजरौंदा रामलीला मंडल के टेकचंद सैनी ने बताया कि मंचन की तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। 18 सितंबर गुरुवार रात नौ बजे से मंचन शुरू होगा। हमारी रामलीला की खासियत यह है कि आज भी परंपरागत तरीकों से होती है। इसमें सभी रामलीला का मंचन करने वाले सभी कलाकार पुरुष होते हैं। जिले में श्री अजरौंदा रामलीला कमेटी 14 दिनों का मंचन करती है, जबकि अन्य 10 दिनों का क...