मेरठ, नवम्बर 8 -- मुंडाली। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर पहले से घात लगाए चार युवकों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने युवक के पेट में छुरा घोंप दिया। आरोपी युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को घायलावस्था में देखा तो शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल भिजवाया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, एक मुख्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बिलाल पुत्र कलवा निवासी गांव अजराड़ा थाना मुंडाली ट्रक चलाता है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि बिलाल कल ही मुजफ्फरनगर से घर लौटा था। शुक्रवार तड़के वह अपने पिता की कब्र पर गया था। रास्ते में लौटते हुए पहले से ही घात लगाए बैठे चार लोगों ने उस पर ...