हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। स्वामी अजरानंद हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां की छात्रा जाह्नवी ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रदेश की मेरिट लिस्ट उसका 15 वां स्थान है। विद्यालय के संचालक एवं प्रबंधक महंत स्वयंमानंद ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें 18 छात्रों ने 75 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान और 11 ने 60 फीसदी से अधिक अंक पाये। बताया कि विद्यालय में 800 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं। जिनमें सामान्य और नेत्रहीन बच्चे साथ-साथ पढ़ते हैं। बताया कि 18 नेत्रहीन छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इनमें वीर पाल ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए और शेष नेत्रहीन छात्रों ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...