यरेवन, नवम्बर 7 -- भारत और आर्मेनिया के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसके तहत आर्मेनिया हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित Su-30MKI मल्टीरोल फाइटर जेट्स खरीदेगा। इस समझौते की अनुमानित कीमत 2.5 से 3 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) के बीच बताई जा रही है। आर्मेनियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस सौदे के तहत पहला बैच 8 से 12 विमानों का होगा, जिसकी डिलीवरी 2027 से शुरू होकर 2029 तक पूरी होने की संभावना है। यह सौदा आर्मेनिया के लिए अपने रक्षा साझेदारों को विविध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक वह रूस पर अत्यधिक निर्भर रहा है।रूस से दूरी, भारत की ओर झुकाव आर्मेनिया ने वर्ष 2019 में रूस से चार Su-30SM लड़ाकू विमान खरीदे थे, लेकिन रूसी हथियारों और तकनीकी समर्थ...