चंडीगढ़, दिसम्बर 31 -- नए साल पर हरियाणा सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया है। सिंघल वर्तमान में वे एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ हैं। कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह आज ही रिटायर हुए हैं, जिसके बाद सरकार ने अजय सिंघल को नया डीजीपी बनाया है। हरियाणा सरकार ने 16 दिसंबर को यूपीएससी को 5 अधिकारियों शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला के नामों का पैनल भेजा था। डीजीपी की रेस में अजय सिंघल सबसे आगे थे क्योंकि पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर के बाद ये सबसे सीनियर मोस्ट अफसर हैं। सिंघल की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं में अच्छी पकड़ है। अपने कार्यकाल के दौरान ग्राउंड और पुलिसिंग के अच्छे पदों का अनुभव है। यही वजह है कि सरकार ने उन्हें जिम्मा दिया। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई ...