सहारनपुर, सितम्बर 27 -- रेलवे इंजीनियर विभाग के खंड अभियन्ता मनीष धवन की अध्यक्षता में रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें एनआरएमयू के अजय त्यागी ने सचिव, धर्मवीर ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। यूआरएमयू के अमित शर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। यूआरएमयू की ओर से सचिव पद के लिए रोहताश कटारिया, उपाध्यक्ष पद के लिए अमित शर्मा और कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार उम्मीदवार थे। एनआरएमयू ने सचिव पद के लिए अजय त्यागी, उपाध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए धर्मवीर को मैदान में उतारा। इसके अतिरिक्त सचिव पद के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण भी चुनाव में शामिल थे। कुल 844 मतदाताओं में से 759 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सुबह छह बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा। मतदान समाप्त होने के बाद...