फतेहपुर, मई 20 -- खागा। एमटी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऐरायां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनकामई में तैनात शिक्षक अजय कुमार यादव व हथगाम के अहिंदा स्थित कंपोजिट विद्यालय के रामप्रसाद पाल को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरूस्कार प्रदान किया गया। नेशनल एजुलेडर्स समिति व पीएसएम राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान कार्यक्रम चंडीगढ में आयोजित किया गया था बताते चले कि इसके पूर्व भी अजय कुमार को राज्य स्तरीय आईसीटी पुरूस्कार प्राप्त हो चुका है। वहीं नगर निवासी अजय कुमार की पत्नी सरिता यादव प्रयागराज के न्यू कैंट विद्यालय में तैनात है उन्हें भी राष्ट्रीय शिक्षा पुरूस्कार उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, राजेन्द्र सिंह, पूर्व डीजीपी डा वीके शर्मा, डा हर्षवर्धन सिंह समेत पदाधिकारी मौजूद ...