लखनऊ, जुलाई 14 -- शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी और डॉ. शहजाद आलम के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि वाराणसी में आमजन की समस्याओं को उठाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन ने लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करते हुए कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के जिलों में कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया। अमित श्रीवास्तव ''त्यागी'' ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। यदि मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो जमकर आंदोलन होगा। डॉ. शहजाद आलम ...