रामपुर, जुलाई 15 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत दस कांग्रेसियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मुकदमा रद्द किए जाने और सावन माह के दौरान श्रद्धालुओं के किए समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिए जाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने कहा कि काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िए सावन के इस पवित्र माह में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाह...