प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों ने फतेहपुर के दलित युवक हरि ओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की लखनऊ में भाजपा सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी की निंदा की है। शहर अध्यक्ष फुजै़ल हाशमी में इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। निंदा करने वालों में यूपी कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, तस्लीमुद्दीन, मानस शुक्ला, ज़िया उबैद, अनूप त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, राकेश श्रीवास्तव, सुष्मिता यादव, नसरीन बानो, अफरोज अहमद, राकेश पटेल शामिल हैं। ज्ञात है कि हरि ओम वाल्मीकि की बीते मंगलवार सात अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती के दिन रायबरेली में मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...