पटना, सितम्बर 10 -- शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान पटना के निदेशक का प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) सौंपा गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ को अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाता है। संस्थान के निदेशक पद पर नियमित पदस्थापन होने पर शिक्षा विभाग के सचिव को दिया गया प्रभार स्वत: समाप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...