पटना, अगस्त 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट दावेदार 13 और 14 अगस्त को पार्टी के समक्ष अपना दावा पेश करेंगे। कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन दावेदारों से मिलेंगे। कांग्रेस ने इस बार उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था बहाल की है। ऑफलाइन आवेदन करने वाले दावेदारों से भी स्क्रीनिंग कमेटी बात करेगी। उनके दावे सुनेगी। कमेटी सदस्य पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की राय भी जानेंगे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। उसके बाद प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। टिकट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने संभावित सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार में जुट जाएं। कांग्रेस ने पिछला व...