प्रयागराज, मई 2 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने व्यापारी अजय अवस्थी को जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया। अजय अवस्थी लायन इंटरनेशनल क्लब में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इलाहाबाद इलेक्ट्रिकल कॉन्टेक्ट्स मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष जैसे पदों पर व्यापारियों के हितों में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में लालू मित्तल ने लायंस क्लब के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारी हिमांशु गुप्ता को संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई। रत्ना जायसवाल ने महिला मंडल में छह नए महिला सक्रिय सदस्य की सदस्यता सूची लखनऊ मुख्यालय भेजी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...