जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब फेसेज ने जुबली पार्क में एक लाइव स्केचिंग कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक संकाय प्रभारी डॉ. केके शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के कला प्रेमियों ने रचनात्मकता, जुड़ाव और शांति की सुबह का आनंद लिया। जुबली पार्क की मनोहारी प्राकृतिक छटा प्रतिभागियों के लिए जीवंत दृश्यों को स्केच करने का एक आदर्श माध्यम बनी, जहां उन्होंने प्रकृति की शांति और रंग-बिरंगी ऊर्जा में खुद को पूरी तरह डुबो दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. निशीथ कुमार राय, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) आरपी सिंह, और संस्थान की प्रथम महिला इंद्राणी सूत्रधर ने, जिन्होंने निर्णायक की भूमिका निभाई। उनकी उत्साहवर्धक बातें और सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को या...