जामताड़ा, जुलाई 16 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। अजय नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव होने से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर बह बह गया। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। बुधवार दोपहर नदी का जलस्तर घटने के बाद पोकलेन लगाकर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के इंजन को बाहर निकाला गया। हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक्टर का ड्राइवर व बालू लोड कर रहा मजदूर नदी से बाहर आकर भोजन कर रहा था। जिस कारण ड्राइवर सहित मजदूर का जान बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...