नई दिल्ली, जुलाई 22 -- अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से सुना रहे हैं। अजय हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर गेस्ट अपीयरेंस में थे। वहां अर्चना ने उनके फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप और काजोल के फोन से जुड़ा सवाल पूछा। इस पर अजय देवगन ने बताया कि वह ग्रुप को म्यूट रखते हैं क्योंकि बहुत बकवास होती है। वहीं इमरजेंसी के वक्त कभी काजोल का फोन मिस नहीं होता।ग्रुप रहता है म्यूट अर्चना पूरन सिंह कपिल के शो के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी लोगों को मनोरंजन करती हैं। इस बार उनकी फैमिली के साथ अजय देवगन भी थे। फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप का जिक्र छिड़ा तो अर्चना ने अजय देवगन से उनके परिवार के बारे में पूछा कि क्या वह इसे म्यूट रखते हैं? इस पर अजय बोले, 'मैं इस पर जवाब नहीं देता। इतनी ज्यादा बकवास चलती है ना आपस में।'फो...