नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। दरअसल, बुधवार के दिन वह अपने बेटे युग देवगन के साथ 'कराटे किड: लीजेंड्स' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे। ऐसे में मीडिया ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछा। मीडिया के सवाल का जवाब देते वक्त अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। क्या बोले अजय देवगन? अजय देवगन ने कहा, "मुझे ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। कोई समझदार इंसान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब कोई विकल्प ही नहीं बचा हो, तो. युद्ध करना जरूरी हो जाता है। मैं सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को सलाम करता हूं। उन्हें जो करना था, उन्होंने किया और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया। धन्यवाद।"अजय देवगन के बेटे का डेब्यू 'कराटे किड:...