नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- 90 के दशक में बॉलीवुड में कई नए चेहरे चमक रहे थे। इन्हीं में से दो नाम थे अजय देवगन और रवीना टंडन। दोनों ने उस दौर में एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया और अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से ऑडियंस का दिल जीत लिया। अजय देवगन अपनी इंटेंस एक्टिंग और सीरियस रोल्स के लिए जाने जाते थे, वहीं रवीना टंडन अपने ग्लैमरस अंदाज़ और दमदार परफॉर्मेंस से उस दौर की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक बन चुकी थीं। सेट्स पर दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता था, दोनों एक ही स्कूल में भी पढ़े थे। लेकिन बाद में यही रिश्ता एक बड़ी कंट्रोवर्सी में बदल गया।रवीना के बारे में अजय देवगन ने कही थी ये बात दरअसल, एक समय ऐसा भी आया जब रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अजय देवगन के साथ अफेयर रहा था। उन्होंने यहां तक कहा कि दोनों एक-दूसरे को लव लेटर्स ल...