नई दिल्ली, जून 16 -- अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' को थिएटर ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया। अब ये फिल्म अपनी रिलीज के करीब दो महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल निभाया है और वाणी कपूर की एंट्री हुई है। OTT ऑडियंस फिल्म का इंतजार कर रही थी। जानिए किस दिन से किस प्लेटफार्म पर देखी जा सकेगी अजय देवगन की ये फिल्म।रेड 2 OTT प्रीमियर अजय देवगन की रेड 2, 27 जून 2025 यानी अगले हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। फिल्म में अजय देवगन IRS ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने के आरोपों से शुरू होती है। इस किरदार का ट्रांसफर होता है जहां किरदार की मुलाकात फिल्म के विलन दाद...