नई दिल्ली, फरवरी 15 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे (1991) तो सभी को याद होगी। इस फिल्म में एक्टर की परफॉरमेंस ने इंडस्ट्री को नया एक्शन हीरो दिया था। इसी फिल्म से एक और एक्टर ने अपना डेब्यू किया था जिन्हें फिल्म में विलेन बने देखा गया था। वो एक्टर थे आरिफ खान। 90 के दशक में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर आरिफ खान अब पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने न केवल फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी बल्कि इबादत की राह पर भी चल पड़े। अजय देवगन की डेब्यू फिल्म फूल और कांटे में आरिफ खान ने विलेन 'रॉकी' का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के बाद वह मोहरा, दिलजले, वीरगति जैसी कई फिल्मों में नेगेटिव किरदारों में नजर आए। हालांकि, कुछ सालों बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह द...