नई दिल्ली, जून 19 -- बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस साल जुलाई का महीना बेहद खास होने जा रहा है। 25 जुलाई 2025 को दो बड़ी फिल्में आमने-सामने होंगी। एक तरफ अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज होगी। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन अपने आइकॉनिक किरदार जस्सी के रूप में 12 साल बाद वापसी कर रहे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 इन सिनेमाज नियर यू ऑन 25th जुलाई...