नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन और काजोल ने शनिवार को अपने बेटे युग देवगन का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। युग अब 15 साल का हो चुका है और इस मौके पर दोनों सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किए। काजोल ने जहां एक मजेदार वीडियो शेयर किया, वहीं अजय ने बेटे संग प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। दोनों के पोस्ट पर युग के लिए फैंस ने भी प्यार भेजा है।काजोल का पोस्ट काजोल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वह अजय और युग के साथ नजर आ रही हैं। कैमरा जैसे ही युग की तरफ घुमाया, उन्होंने कैमरे को देखकर हल्का सा रिएक्शन दिया और तुरंत मुंह मोड़ लिया। काजोल ने लिखा, "उम्मीद है मेरा कूल बॉय हमेशा दयालु और शानदार बना रहे।" View this post on Instagram A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

अजय दे...