नई दिल्ली, मई 25 -- 1998 में अजय देवगन के करियर की सबसे शानदार फिल्म 'ज़ख्म' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर महेश भट्ट के जीवन से इंस्पायर्ड मानी गई थी। कहा गया था कि फिल्म में पूजा भट्ट ने जिस मुस्लिम महिला का किरदार निभाया था वो उनकी दादी शिरीन मोहम्मद अली पर आधारित था। इस फिल्म में अजय देवगन एक मुस्लिम मां और हिंदू पिता के बेटे के किरदार में थे। फिल्म में हिंदू और मुस्लिम जैसे संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया था। इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। लेकिन ये अवार्ड उनकी मां ने लिया था।अजय की मां ने लिए एक्टर का पहला नेशनल अवार्ड ये बात कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म जख्म में उन्हें जब बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड दिया जाना था तब वो मुंबई में नहीं थे। एक्टर...