कुशीनगर, दिसम्बर 5 -- कुशीनगर। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के लिए जिले के भाजपा नेता बरवा खुर्द निवासी अजय गोविंद राव उर्फ शिशु व कप्तानगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक खेतान उर्फ सोनू को नामित किया गया है। इनके लिए सांसद विजय कुमार दुबे ने अनुमोदन किया था। विमान पत्तन निदेशक प्राणेश कुमार राय की तरफ से जारी किए गए पत्र में इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की आगामी बैठकों में शामिल होने के लिए अभिषेक खेतान और अजय गोविंद राव को उपस्थित रहने को कहा गया है। सोनू खेतान के सदस्य नामित होने पर कप्तानगंज नगर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड, आनंद मिश्रा, पीजी कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, ...