भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। प्रदेश की राजनीति में भागलपुर मंगलवार सुबह से ही छाया हुआ है। पहले गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं होने से नाराज होकर गमछा बिछाकर बैठ गए। इसके थोड़ी देर बाद भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने इस्तीफा देने के लिए सीएम को अनुमति पत्र भेजकर नया बखेरा खड़ा कर दिया। सांसद की नाराजगी इतनी थी कि टिकट बंटवारा में उनकी अनदेखी की जा रही है। सांसद और विधायक के इस चेप के बाद सहयोगी पार्टियां और विपक्षी नेता नई गणित बना-सुलझा रहे हैं। चर्चा है कि दोनों की नाराजगी की मुख्य वजह कुछ और है। जो शाम के बाद पता चल जाएगा। फिलहाल दोनों के पैंतरे से भागलपुर की राजनीति गर्म हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...