नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी आज यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म फिल्ममेकर रविंद्र गौतम ने बनाई है। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म के शूट के दौरान कास्ट ने नॉनवेज खाना नहीं खाया। साथ ही, उन्होंने बताया कि उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाने की प्रेरणा कहां से मिली। उन्होंने सीबीएफसी के कट्स के बारे में भी बात की।शूट के दौरान नहीं खा रहे थे नॉन वेज हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचती में रविंद्र ने बताया कि शूट के दौरान सेट पर आध्यात्मिक माहौल होता था। उन्होंने ऋषिकेश और धर्मशाला में फिल्म को शूट किया है। अगर कॉल टाइम 7 बजे का होता था और आप 6 बजे आ जाते थे, तो गंगा के पास भजन और आरती हो रही होती थी। उससे इतनी शांति ...