रामपुर, जून 26 -- रामपुर। शासन ने अजय कुमार को रामपुर का जिला उद्यान अधिकारी नियुक्त किया है। अजय कुमार की जिला उद्यान अधिकारी के रूप में यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अजय कुमार ने कहा कि रामपुर को आदर्श जिला बनाने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अजय कुमार ने रामपुर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शासन ने रमेश चंद्र राना को मुरादाबाद भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...