गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर। प्रयागराज विकास प्राधिकरण से स्थानांतरित होकर आए अजय कुमार ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण में संयुक्त सचिव पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। वहीं, प्रयागराज से स्थानांतरित होकर आए संजय कुमार सिंह ने सहायक अभियंता विद्युत और अनिल कुमार ने सहायक अभियंता विद्युत के पद पर दायित्व ग्रहण किया है। अवर अभियंता धर्मेश कुमार की पदोन्नत्ति हो गई है, उन्होंने सहायक अभियंता का दायित्व संभाला हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत सतीश कुमार का स्थानांतरण लखनऊ विकास प्राधिकरण में हो गया है। उनके स्थान पर लखनऊ विकास प्राधिकरण से अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सागर का स्थानांतरण हुआ है, लेकिन उन्होंने पद भार ग्रहण नहीं किया है। इसके अलावा हापुड़ से अधिशासी अभियंता सिविल प्रवीण कुमार गुप्ता ने जीडीए में कार्यभार ग्रहण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...