सोनभद्र, फरवरी 17 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन शनिवार की देर शाम किया गया। बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब अजय व बालिका वर्ग में सुमन को मिला। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 3000 मीटर की दौड़ में देवशरण प्रथम, राजू जायसवाल द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में खुशबू प्रथम व साधना मिश्रा द्वितीय पर रही। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रामप्रवेश प्रथम, देवशरण द्वितीय, बालिका वर्ग में खुशबू प्रथम व आरती यादव द्वितीय स्थान पर रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में अजय प्रथम, देवेंद्र कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, अपेक्षा अग्रहरि द्वितीय स्थान पर रही। भाला फेंक बालक वर्ग में अक्षय चौबे प्रथम, बलवंत प्रसाद द्वितीय, बालिका वर्ग म...