बलरामपुर, मई 18 -- संगठन बलरामपुर, संवाददाता। एमपीपी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) जिला इकाई का गठन रविवार को किया गया। यह गठन संगठन के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव की मौजूदगी में किया गया जिसमें शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अजय कुमार को अध्यक्ष व सुरेश कुमार को जिला मंत्री चुना। संगठन विस्तार के तहत प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर बलरामपुर जिला इकाई का गठन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, देवव्रत, मीना वर्मा, नीलम भारती, राजकुमार, देवतादीन मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, शिव प्रताप यादव तथा जिला महामंत्री सुरेश कुमार यादव व कोषाध्यक्ष नवीन पाल को सर्वसम्मत से चुना गया। इसी क्रम में संरक्षक पद पर रवींद्र बहादुर सिंह व राजेंद्र श्रीवास्तव को चुना गया। न...