आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़। शहर स्थित डीएवी पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित 15 सदस्यों की बैठक मंगलवार को कॉलेज के सेमिनार हाल में हुई। जिसमें अजय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री, संतोष कुमार श्रीवास्तव उपमंत्री, अरुण कुमार बर्नवाल आडिटर सर्वसम्मति से चुने गए। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के चयन की कार्रवाई निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर सिंह, एडवोकेट एवं कुलपति महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रो. विजय कुमार राय प्राचार्य गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज बरदह की उपस्थिति में हुई। डीएवी पीजी कालेज की प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...