अजमेर, सितम्बर 26 -- अजमेर हाईवे पर बाइक पर बैठे एक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का बाइक चला रहा है और लड़की बाइक की टंकी पर उल्टी दिशा में बैठी है। लड़की बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही, लेकिन हाईवे पर यह खतरनाक स्टंट किसी से भी छुप नहीं पाया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगीड़ ने अलवर गेट और आदर्श नगर थाना पुलिस को निर्देश दिए कि बाइक चालक की पहचान की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अजमेर का है। इसी आधार पर गाड़ी मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर बाइक पर बैठे जोड़े ने अपनी जान के साथ-साथ अन्य राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल दिया। राहगी...