गया, नवम्बर 8 -- गया जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह 12987 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से गिरने से एक यात्री ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया और उसकी जान खतरे में पड़ गया। ड्यूटी पर तैनात रहे आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों के सहयोग से फंसे यात्री को ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत बचाया। चोटिल हो गए यात्री को तत्काल इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया। रेल सूत्रों ने बताया कि यात्री राज सुमन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद नई सराय बिहार शरीफ जिला नालंदा का रहने वाला है। वह पटना से गया तक यात्रा के बाद गया रेलवे स्टेशन से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी 12987 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का टॉयलेट उपयोग करने के लिए गाड़ी में प्रवेश किया। इसी दौरान ट्रेन खुल गई। राज सुमन हड़बड़ाकर ट्रेन से उतरने लगा। पैर फिसल जाने से वह ट्रेन...