पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर। अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज सरकार रहमतुल्लाअले की छठी शरीफ मुबारक हाजी रियाजत नूर खान, मोजम खान चिश्ती,अदनान रजा खान,हाजी जाहिद खान, लियाकत हुसैन भूरे भाई,जमातउल्लाह खान,सरताज आदि ने गरीब नवाज सरकार के यहां हाजिरी दी। वहां पर चादरपोशी कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। वहां से वापस आने के बाद शेरपुर में पूर्व प्रधान नाजिया खानम के कैंप कार्यालय पर अजमेर शरीफ से लाए गए तबरूकत प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही देश के हालात पर चैन अमन कायम रहे, इसके लिए सभी लोगों ने दुआ की। दुआ करने वालों में हाजी रियाजत नूर खान, इरफान खान, अदीब खान, शब्बीर, आलम भाई, इसरान खान,नाजिम, अजीम अंसारी, मजले भाई, रजबल खान ,हनीफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.