रांची, जून 22 -- रांची। प्रमुख संवाददाता। रांची के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से मेन रोड के एक होटल में ख्वाजा गरीब नवाज के गद्दीनशीन हजरत सैयद सरवर चिश्ती के सम्मान में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गद्दीनशीन सैयद सरवर चिश्ती को राष्ट्रीय वक्फ योद्धा अवार्ड से नवाजा गया। मौके पर सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि केंद्रीय वक्फ संशोधन कानून की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक जनविरोधी-सांप्रदायिक क़ानून वापस नहीं लिया जाता है। कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी, मरहबा वेलफेयर सोसाइटी, अंजुमन फाउंडेशन और इदरीसिया गुलजार पंचायत एवं लहू बोलेगा रक्तदान संगठन की ओर से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान, मंजूर अहमद अंसारी, मौलाना तहजीबुल हसन, शहर...