गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कादीमी दरगाह हजरत बाबा मुबारक खान शहीद के सालाना उर्स और मेले का आयोजन धार्मिक आस्था और परंपराओं के साथ जारी है। उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार मगरिब की नमाज के बाद सरकारी चादर व गागर के जुलूस को अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष श्रद्धा से चादर के साथ चलते रहे। जुलूस में घोड़ा, बग्गी, बैंड बाजा, रंग-बिरंगी लाइटें और आधुनिक वाहन आकर्षण का केंद्र रहे। सैयद सलमान चिश्ती ने मोहद्दीपुर स्थित अदनान फारुख अली शाह उर्स मियां साहब के आवास पर जा कर शिष्टाचार मुलाकात किया। उन्होंने मियां साहब की दस्तारबंदी की। इस दौरान कर्नाटक के बिजनेस टायकून जी. लैलेश रेड्डी और गोस्वामी सुशील महाराज का भी...