नई दिल्ली, जनवरी 14 -- भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अजमेर ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना अजमेर में पदस्थापित एएसआई हरिराम यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई पर दर्ज एक प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी ने आरोपी को 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा, जबकि उसने कुल 70 हजार रुपए की डिमांड की थी। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई के कार्यालय और उसके निवास स्थान पर भी तलाशी की कार्रवाई शुरू की, जो समाचार लिखे जाने तक जारी रही। एसीबी अजमेर की एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष सिविल लाइन थाने...