अजमेर, दिसम्बर 19 -- अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उर्स की औपचारिक शुरुआत के साथ ही दरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर साल उर्स के दौरान लाखों जायरीन अजमेर पहुंचते हैं और इसी भीड़ का फायदा उठाकर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से फरार अपराधियों के सक्रिय होने की आशंका रहती है। इस बार पुलिस ने शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए तकनीक और अतिरिक्त बल के सहारे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उर्स के दौरान दरगाह में 5 से 7 लाख जायरीन के पहुंचने का अनुमान है। इतनी बड़ी भीड़ में यूपी, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों से फरार अपराधी, जेबतराश, मोबाइल चोर और स्नैचर सक्रिय हो जाते हैं। पिछले वर्ष दरगाह थाना पुलिस ने दिल्ली, बुलंदशहर, शा...