अजमेर, अक्टूबर 12 -- अजमेर के जेएलएन (जवाहर लाल नेहरू) हॉस्पिटल में घटी एक घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को हिला दिया है। मामूली कंधा टकराने की बात पर महिला इंटर्न डॉक्टर ने एक बुजुर्ग मरीज को अस्पताल परिसर में करीब 10 मिनट तक थप्पड़ों से पीटा। बुजुर्ग बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन गुस्साई डॉक्टर रुकने का नाम नहीं ले रही थी। यह पूरा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया और शनिवार को वीडियो सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:09 बजे की है। जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग मरीज ओपीडी पोर्च से बाहर निकल रहे थे। तभी सामने से दो महिला इंटर्न डॉक्टर आ रही थीं। बुजुर्ग का कंधा उनमें से एक डॉक्टर से हल्का सा टकरा गया। इतना होते ही डॉक्टर ने अचानक गुस्से में बुजुर्ग को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। पास में मौजूद सिक्यो...