नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अजमेर में मानसून की लगातार बारिश ने दो अलग-अलग जगहों पर गंभीर खतरे उजागर कर दिए। एक ओर जहां विश्वप्रसिद्ध अजमेर दरगाह शरीफ में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, वहीं दूसरी ओर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दीवार गिरने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई। दोनों ही घटनाएं प्रशासन और संबंधित विभागों की लापरवाही और उपेक्षा की गवाही देती हैं। दरगाह परिसर में गिरी छत, बड़ा हादसा टला मंगलवार देर शाम तेज बारिश के दौरान दरगाह परिसर स्थित एक पुराने हजरे की छत और दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई जायरीन मौजूद नहीं था, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। इस हादसे ने दरगाह कमेटी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। दरगाह के खादिमों ने इस घटना के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है। वरिष्ठ खादिम सैयद मेहराज चिश्ती ने कहा, "हमन...