नई दिल्ली, फरवरी 2 -- राजस्थान के अजमेर के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। ट्रेलर और ईको गाड़ी में हुई जबरदस्त भिड़ंत में ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया। वहीं, रूपनगढ़ थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ASI बनवारी लाल ने दोनों घायलों को रूपनगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ ग्रामीण उमेश गौतम ने बताया कि किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे सुरसुरा गांव क्षेत्र स्थित घसवो की ढाणी रोड पर सड़क दुर्घटना हुई है। यहां ट्रेलर और ईको गाड़ी में भिड़ंत हो गई, जिसमें ईको गाड़ी सवार किशनगढ़ निवासी...