मथुरा, अगस्त 2 -- गोवर्धन में बरसाना रोड स्थित ईदगाह के समीप से धोखाधड़ी के मामले में वांछित को पकड़ने पर उसके परिजन ने अजमेर पुलिस से अभद्रता, धक्का-मुक्की कर आरोपी को छुड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। पुलिस ने अजमेर के थाना गांधीनगर एएसआई की तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना गांधीनगर, अजमेर के एएसआई हनुमान सिंह ने तहरीर दी। इसमें कहा कि अजमेर में पुलिस ने षणयंत्र रचने और धोखाधड़ी से ट्रैक्टर लेकर अमानत में खयानत के आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया था। उसे साथ लेकर वे उसके साथी आरोपी गोवर्धन निवासी लीलाधर को पकड़ने के लिये आये थे। शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे पुलि...