अजमेर, सितम्बर 16 -- अजमेर में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आस्ताना शरीफ में प्रस्तावित सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध शुरू हो गया है। दरगाह के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बता दें कि दरगाह के आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने प्रस्ताव का समर्थन तो खादिमों की दोनों अंजुमन संस्थाओं ने विरोध किया। बताया जाता है कि दरगाह की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण समेत अन्य इंतजामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दरगाह कमेटी को निर्देश दिए गए थे। दरगाह के आस्ताना शरीफ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता दरगाह नाजिम और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के से...