रुद्रपुर, मई 29 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर में गुरुवार को गौरव सेनानी वीर नारी उत्थान समिति गदरपुर के बैनर तले लिटिल चैंपियंस स्कूल में सैनिक स्कूलों में चयनित मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की तथा संचालन स्कूल के प्रबंधक तरुण सिंह ने किया। इस दौरान मिलिट्री स्कूल अजमेर तथा घोड़ाखाल में अपनी प्रतिभा के दम पर पढ़ने के लिए चयनित रितेश बिष्ट, शुभंकर मेहरा, आयुष बिष्ट, शिवाशीष मेहरा पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। यहां सूबेदार मेजर नन्दन सिंह कोश्यारी(सेनि.), कैप्टन के एल स्वर्णकार (सेनि.), कैप्टन पीएस परिहार (सेनि.), सूबेदार दुर्गा सिंह राणा (सेनि.), सूबेदार भगवत सिंह पांगती (सेनि.), सूबेदार बिक्रम सिंह रावत (सेनि.), हवलदार भगत सिंह धर्म सत्तू, गोबिंद सिंह चौहान, महेश सि...