अजमेर, मई 1 -- राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक होटल में आग लग गई। इस आग में चार लोग जिंदा जल गए। इस घटना में कई लोगों को झुलसने की बात भी सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग आग लगने के बाद होटल की खिड़कियों से कूदकर भागे और अपनी जान बचाई।वीभत्स था हादसे का मंजर मामला अजमेर के डिग्गी बाजार का है। यहां की नाज होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण तेजी से धुआं होटल के कमरों में भरने लगा। सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान जो लोग नहीं भाग पाए, वो होटल की आग में जिंदा जल गए। हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से बाहर निकलकर कूद गए। इस दौरान एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़ीकी से बाहर फेंक ...